LIVE TVदेशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक अरुण चौधरी के प्रयासों से पचपदरा वह बालोतरा ने शीघ्र होगा वोल्टेज की समस्या का समाधान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

*विधायक अरुण चौधरी के प्रयासों से पचपदरा वह बालोतरा ने शीघ्र होगा वोल्टेज की समस्या का समाधान*

पिछले काफी दिनों से बालोतरा शहरी क्षेत्र पचपदरा वह कई गावो में बिजली कटौती व वोल्टेज की समस्या चल रही थीं पिछले काफी समय से चल रही समस्या का स्थायी समाधान शीघ्र होगा। विधायक चौधरी के प्रयासों से बालोतरा में 120/132 विधुत 220 KV 100 MV GSS को हटाकर नया 160 MVA का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है । शहर में भी काफी लंबे समय से वोल्टेज अप डाउन व बिजली कटौती जी समस्या भयकंर चल रही थी विधायक चौधरी ने ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर 3/ 1/2 MVA के स्थान पर 5 MVA का ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराया गया है उस ट्रांसफार्मर की लगाने का कार्य शुरू हो चुका है शुरू होने पर पंचपदरा को बिजली कटौती व वोल्टेज से राहत प्रदान होगी। साथ ही पचपदरा में 132 KV GSS भी स्वीकृत हो चुका है उसका कार्य ही शीघ्र शुरू हो जाएगा

विधायक चौधरी ने पूरे क्षेत्र में वोल्टेज व विजली कटौती को लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ।

                                 मदनराज चोपड़ा

                                पूर्व मंडल अध्यक्ष

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button