गुनाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

नारी सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

(जिला ब्यूरो विकास अन्नोटिया) 

गुना अधिववता परिषद मध्य भारत प्रांत जिला गुना द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाषक संघ गुना अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद सिंह रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि भूपनारायण रघुवंशी थे।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय अधिवक्ता आशा किरण कोर ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक रश्मि सक्सेना, मेघा रावत भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर अपने-अपने वक्तव्य में नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि प्राचीन आधुनिक काल से आज नारी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं, सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है। चाहे राजनीति हो, संगीत क्षेत्र हो, वैज्ञानिक क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो सभी जगह नारी की हिस्सेदारी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन अमोलिका धाकड़ ने किया एवं आभार अनीता पंत ने माना। इस अवसर पर राकेश वैश्य, नीलेश सक्सेना, मनोज तरोलिया, राकेश जाटव, अतुल जैन, महेंद्र लोदी, मनीष भार्गव, पंकज राजोरे आदि उपस्थित थे।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button