देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Trending
नगरपरिषद के कर्मचारियों द्वारा नवरात्रि में रात्रिकालीन मे लगी दुकानों पर अवैध रूप से की जा रही वसूली*
बस्ती टाइम 24 से हीरालाल गढ़वाल की खास रिपोर्ट

नर्मदापुरम बनखेड़ी नगरपरिषद के कर्मचारियों द्वारा लगी नवरात्रि मै रात्रिकालीन मे लगी दुकानों पर अवैध तरीके से चल रही वसूल जबकि एक तरह मुख्यमंत्री द्वारा ओर घोषणा की गई है की पुथ पात पर जो दुकान लगेगी उनसे किसी भी प्रकार की कोई वसूली नहीं की जाए नहीं तो बक्सा नहीं जाएगा मुख्यमंत्री की घोषणाओं की उड़ाई जा रही धज्जियां
जब यह बात नगरपरिषद के कर्मचारी पर्ची काट रहे बब्लू से पूछा गया गया की किसके आदेश अनुसार पर्ची काटी जा रही है अरविंद कुमार का नाम बताया गया जब अरविन्द कुमार से यह पूछा गया तो उनका कहना है मेने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया हूं और खास बात तो यह है कि पर्ची फर्जी कांटी जा रही है जो कि 8/10/23 =6/10/23=एवं 9/10/23 तारीख की पाई गई है अब देखना यह है कि नगरपरिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ इन पर क्या कार्रवाई होती है
Subscribe to my channel


