LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश
पिपलिया मंडी में हुआ आत्महत्या और हत्या का घटना: माली परिवार की आपबीती

संवाददाता दशरथ माली की रिपोर्ट
मंदसौर, पिपलिया मंडी में 12 सितंबर को माली परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरा,, मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा सुनने में आया है कि,, घर के चिराग ने ही बुझा दिया घर का चिराग दुबोडी पूरी घर की हस्ती और खुद ने ही कर ली अपने जीवन लीला समाप्त ,,,एक बहुत बड़ा हादसे का शिकार हुआ एक माली परिवार ,,परिवार के मुखिया किशोर माली के पुत्र ने अपनी ,,सौतेली मां ,,की हत्या की और उसे जलाने की कोशिश की अपनी बहन 7 साल की की हत्या की। मां का नाम ,,सुनीता ,,और पिता का नाम किशोर माली परिवार जनों की स्थिति दुखद पहले सौतेले पुत्र ने पहले मां की हत्या की और फिर उन्हें जलाने की कोशिश की अपनी छोटी बहन की हत्या की और फिर खुद छत से जाकर कूद गया और खुद नेआत्महत्या कर ली किशोर माली घर से बाहर मंडी के काम से गए थे उनके न होने पर पुत्र ने अपनी सौतेली मां और बहन को मार कर आत्महत्या कर ली ,, भगवान इन तीनों की आत्मा को शांति दे,,,

Subscribe to my channel


