ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहरदोई

आजाद समाज पार्टी काशीराम भीम आर्मी के द्वारा हरदोई के ग्राम पंचायत नादखेडा के गांव रत्नापुर बौद्ध विहार में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन

हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट

 

आज 154 विधानसभा हरदोई सवायजपुर के ग्राम पंचायत नादखेडा के गांव रत्नापुर बौद्ध विहार मैं आजाद समाज पार्टी काशीराम भीम आर्मी के द्वारा कार्यकर्ता बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम के संरक्षक बुद्ध रामकुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम के माननीय विनोद कुमार गौतम जी जिला प्रभारी माननीय अरुण कुमार गौतम जी विधानसभा प्रभारी शमशेर सिंह जी 154 विधानसभा सवाजपुर के अध्यक्ष बड़े भाई आशीष कुमार वर्मा जी मुस्लिम उपाध्यक्ष सरजील खान जी ओबीसी उपाध्यक्ष सतीश कुमार राजपूत जी और विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति अनमोल कनौजिया जी और समस्त ग्रामवासी पदाधिकारी गण सदस्यगण आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें कम से कम 80 से 100 लोग की उपस्थिति वहां पर रही और सब लोगों ने एक सुर में बोला की आने समय में भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण भैया जी का साथ देगी यह संकल्प लिया गया भवदीय विनोद कुमार गौतम जी जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम हरदोई अनमोल कनौजिया विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति सवायजपुर मो 7080402092 जय भीम जय गाडगे महाराज जय संविधान नमो बुद्धाय जय मूलनिवासी एडवोकेट बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी जिंदाबाद बड़े भाई जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम जी जिंदाबाद हमारे बड़े भाई विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार वर्मा जी जिंदाबाद यदुनंदन लाल वर्मा गुरु जी जिंदाबाद जिला प्रभारी अरुण कुमार गौतम जी जिंदाबाद धन्यवाद 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button