राष्ट्रीय ताईक्वाण्डो स्पर्धा में तमन्ना ने जीता स्वर्ण, तो सब जूनियर स्पर्धा में सूर्यांश ने जीता कांस्य पदक
संघर्ष समिति ने राष्ट्रीय ताईक्वाण्डो स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित
संवाददाता विरदी चंद गोठवाल
नारनौल, 21 जून
सर्व अनु0 जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय ताईक्वाण्डो स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए प्रधान चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन गुरु रविदास मंदिर में बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह का संचालन करते हुए संघर्ष समिति के महासचिव बिरदी चंद गोठवाल ने बताया कि 15 से 18 जून, 2023 तक शिमला में आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप की सीनियर कैटेगरी में नारनौल से रामनिवास नाहरवाल की सुपुत्री तमन्ना ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं राष्ट्रीय ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप की 22-24 किग्रा वर्ग की सब जूनियर कैटेगरी में नारनौल से ही अजीत सिंह वाल्मीकि के सुपुत्र सूर्यांश ने कांस्य पदक जीतकर नारनौल क्षेत्र का नाम रोशन किया है । दोनों बच्चों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और महर्षि वाल्मीकि ताईक्वाण्डो क्लब, नारनौल के कोच अजीत सिंह को दिया है । इन दोनों खिलाड़ियों को संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार लाला राम नाहर, प्रधान चन्दन सिंह जालवान, महासचिव बिरदी चंद गोठवाल, रविदास महासभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के प्रधान अनिल फाण्डन, रोशनी देवी व आशा पूनिया द्वारा फूलमाला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर इनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना की गई।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष जसवंत भाटी, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल चवन, पतराम खिंची, तोताराम कोली, रामचंद्र ग्रोवर, जयपाल सिंह, रामनिवास, जगराम कालिया, सुमेर सिंह गोठवाल, रामभरोस भीम, हजारीलाल खटावला, अमरनाथ सिरोहा, राजू, प्रधान शेर सिंह, कृष्ण तोबड़ा, दलबीर सिंह, राम सिंह जोईया, राजेश कुमार, राम सिंह, सतीश कुमार, रामचंद्र गोठवाल, संतोष, ललिता देवी आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।