जयबीर सिंह (कोटकासिम)अलवर
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के पावन सानिध्य में सत्संग परिवार के लोगों ने योग करके धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया! इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सभी से कपालभाति, सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, ताड़ासन, श्वास क्रिया, गर्दन, पैर और हाथों के अनेक प्राणायाम कराए! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सभी से कहा कि योग से हमें कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है और जो लोग लगातार प्राणायाम करते हैं उनको सारारिक और मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है और शरीर मजबूत होता है! गुरुदेव ने कहा योग हमारे जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए इससे हमें कई प्रकार के शारीरिक मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी और हमारे जीवन में नई चेतना का संचार होगा! उन्होंने सभी से योग करने का संकल्प दिलाया!इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, हीरालाल लखेरा, अनिल कश्यप, अर्जुन कश्यप, प्रेम देवी, कमला देवी, विमला देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, सर्वण देवी, संतरा देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे!