LIVE TVधर्ममहेंद्रगढ़हरियाणा

श्री बांके बिहारी सेवा समिति नारनौल का सकीर्तन

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

खबरची ✍️ नारनौल। रविवार रात्रि बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान मे श्री श्याम कुंज कालोनी अटेली मंडी मे श्याम बाबा का सकीर्तन मंडल प्रधान बांके बिहारी भगवान की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर अविनाश अग्रवाल द्वारा बाबा का भव्य दरबार रंग बिरंगे फूलों एवं लाइटों से सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा बबलू शर्मा ने मुख्य यजमान ब्रह्म प्रकाश (मोनू)पूनम प्रधान से परिवार सहित मंत्रोचार से बाबा की पवित्र ज्योति प्रज्वलित करवाई गई साहिल म्यूजिकल ग्रुप के संगीतकार सतीश राणा ने गणेश वंदना करते कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद संजय शर्मा ने तोड़ गई गढ़ लंका लंका लगाकर बाजी जानकी जय बोलो हनुमान की जय बोलो, बबलू शर्मा ने श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरे अरदास लाया हूं, परमानन्द वर्मा ने थारी जय हो पवन कुमार वारी जाऊं बालाजी, अनिल लक्खा ने धमाल सुना कर भगतो को नाचने पर विवश कर दिया ,जितेश अग्रवाल ने आ गया में दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के लेने आ जा रींगस के उस मोड़ पे, मनोज सोनी ने लूट रहा लूट रहा रे बाबा का खजाना।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button