LIVE TVमहेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की मासिक बैठक खेड़की में हुई

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

*मंडी अटेली*

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की मासिक बैठक खेड़की गांव की बीसी चौपाल में पन्ना लाल प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मासिक बैठक में मुख्य अतिथि प्रधान इंद्र सिंह रानोलिया रहे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीपीएचओ के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रजापति रहे। सभा का संचालन करते हुए जिला प्रधान एवं राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह प्रजापति ने कहा कि हमें अपने समाज की सेवा करने तथा अपनी पहचान बनाने के लिए समाज के किसी भी संगठन से जुड़ना बहुत जरूरी है। क्योंकि अंगूर की गुच्छे में ही कीमत होती है अगर गुच्छे से टूटे हुए अंगूर चाहे कितने ही बढ़िया क्यों ना हो,उनकी कीमत बहुत कम रह जाती है। विशिष्ठ अतिथि बीपीएचओ के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रजापति ने कहा मंच के माध्यम से समाज की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि 2013 से माटी कला बोर्ड को हरियाणा सरकार ने बंद किया हुआ है उसको पुन गठन करवाने के लिए जल्दी ही सभी संगठन इक्कठे होकर ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएंगे। जिससे मिट्टी का कार्य करने वाले परिवारों को सुविधा मिल सके। सभा के मुख्य अतिथि रहे प्रधान इंद्र सिंह रानोलिया ने अपने संबोधन में बताया कि हरियाणा सरकार ने 2016 में प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करने वाले परिवारों को 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी, उसका मालिकाना हक आज तक किसी भी गांव में नहीं मिला है। इसके लिए हमने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष, डिप्टी स्पीकर, विधायक तक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है लेकिन उसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस बैठक में नंबरदार रणधीर सिंह, कुंदन लाल, हरद्वारी लाल सरपंच, तारा चंद, सतीश कुमार, सुभाष चंद्र, राजवीर, प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, राम पत, बल्लू सिंह, देशराज, ओम प्रकाश, हनुमान, वेदप्रकाश, बनवारीलाल ,धर्मपाल, राजू, राम सिंह ,कृष्ण कुमार ,शिवा इत्यादि मौजूद रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button