LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
पतंजलि कंपनी कहरानी में रात्री में हुई चाकु बाजी की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी. भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने पतंजलि कंपनी कहरानी में रात्री में हुई चाकु बाजी की घटना के दो आरोपी विकास व दीपक को गिरफ्तार किया गया। यूआईटी थानाधिकारी सुणीलाल सिंह ने बताया कि ए. एस. आई कर्ण सिंह मय थाना हाजा के जाप्ते द्वारा मुताबिक मुखबीर की सुचना पर प्रकरण हाजा के आरोपीयान विकास पुत्र बिरम सिंह जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी जलालपुर थाना नकूठ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डॉक्टर कोलॉनी कहरानी भिवाड़ी व दीपक सैनी पुत्र सुगनचन्द जाति सैनी उम्र 49 साल निवासी बुडाना निवासी बुडाना जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार डॉक्टर कॉलोनी कहरानी भिवाड़ी डॉक्टर कॉलोनी कहरानी में उपस्थित मिले। जिनको जाप्ता की मदद से गिरफ्तार किया गया।