LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नेहरू युवा केंद्र नारनौल कर रहा युवाओं का मार्गदर्शन : ओमप्रकाश यादव, मंत्री

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 नेहरू युवा केंद्र नारनौल, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन राजकीय पीजी महाविद्यालय में किया गया। 

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया की इस उत्सव की थीम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये अमृतकाल के पंच प्रण थे। जिसमें पाँच अलग अलग प्रतियोगिताओं जैसे समूह नृत्य, चित्रकारी, कविता लेखन, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री ने दीप प्रज्वलित करके किया।

  *इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा की नेहरू युवा केंद्र द्वारा कराये जा रहे युवा उत्सव से युवा संस्कृति और साहित्य से जुड़कर अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने आस पास स्वछता रखने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। आगामी योग दिवस के लिए लोगों को अधिकादिक जोड़ने के लिए नेहरू युवा केंद्र से जुड़े क्लबों से कहा की सभी युवा क्लब अपने अपने गांव में योगा कार्यक्रम कराते रहें। हरियाणा उदय के बारे में भी चर्चा की गयी।*

  विशिष्ट अतिथि डॉ पूर्ण प्रभा प्राचार्य ने युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और कहा की नारनौल के युवाओ मे बहुत प्रतिभा है। उनको एक सही मंच और सही राह दिखाने की जरूरत है जिससे नारनौल के युवा देश भर में आगे आ सकें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ नरेश यादव ने सभी प्रतिभागियों और न्यायिक गण का धन्यवाद किया। इस अवसर पर युवा उत्सव मे जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन और सरकार की योजनाओं का प्रमोशन किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस, स्लम जाग्रति संस्थान, जल जीवन मिशन, नशा मुक्ति केंद्र, रोजगार कार्यालय के अधिकारी गण मौजूद थे। उपरोक्त विभागों द्वारा जन जागरूकता प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाएं और नीतियों और कार्यक्रमों का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पूर्ण के करकमलों द्वारा प्रमोशन किया गया और इन्हें आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी स्टाफ सदस्यों और विधार्थियों को प्रेरित किया।

  *नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा को माननीय मंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बालयोगी महन्त चरण दास के सानिध्य में और महाविद्यालय के नशा मुक्ति क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा को माननीय मंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।*

  कार्यक्रम में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में उषा एवं सपना ग्रुप प्रथम, चित्रकला में आरती प्रथम, फोटोग्राफी मे राहुल मौर्य प्रथम, कविता लेखन में पलक प्रथम, भाषण प्रतियोगिता मे प्रीति प्रथम स्थान प्राप्त किया। माननीय मंत्री जी ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर समन्नानित किया। विजेता राशि विजेताओं के खाते मे भेजी जायेगी। इसके बाद जलपान का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र लेखाकार, डॉ चंद्रमोहन , डॉ ममता शर्मा, तृप्ति सैनी, नवीन यादव, कर्मपाल यादव, डॉ हंशराज गूर्जर, के अलावा युवा क्लबों से आये युवा और विभिन्न संस्थानों से आए लोग उपस्तिथ रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button