LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

घर के बाहर सोते हुए व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

चचौर से दशरथ माली की रिपोर्ट

 

ठोकड़ा थाना सुवासरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश घटना ग्राम टोकड़ा गांव की है जहां घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया हत्यारों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस अभी भी हत्यारों की तलाश में जुटी हैं ।हत्या के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर सुवासरा के सभा चौक में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।। सुवासरा थाना प्रभारी हिमांशु मालवीय ने बताया कि ग्राम टोकड़ा में बनेलाल पिता परता लाल सूर्यवंशी शुक्रवार शनिवार की दरमियान रात में अपने घर के बाहर सो रहा था।। तभी 2:00 से 3:00 के बीच किसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हिमांशु मालवीय ने घटना स्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।। इधर शनिवार सुबह 11:30 बजे आजाद समाज के जिला अध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी ने शव के साथ सुवासरा में सभा चौक पर चक्का जाम कर दिया

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button