LIVE TVअपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

तमिलनाडु के व्यापारी को दिल्ली बुलाकर लुटा

बंधक बनाकर बंदुक दिखा कर 5लाख 50हजार रूपये किया अपने खातो मे़ ट्रांसफर दोनो ही शातिर बदमाश गिरफ्तार

 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

अलवर/भिवाडी़

 

चौपानकी थाना क्षेत्र के दो शातिर बदमाशो ने फेस बुक पर बेस्ट कपडो़ की कटिंग की फोटो दिखाकर तमिलनाडु के दो व्यापारियों को अपने झांसे मे ले लिया। और उन्हें तमिलनाडु से भिवाडी़ बुलाकर बंधक बना लिया। साथ ही दोनो व्यापारियों से अपने खाते मे अलग- अलग पाँच लाख पचास हजार रूपये ठग लिए। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने 14जुन को चौपानकी थाना मे मामला दर्ज कराया गया।और दो दिन मे ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुएदो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।

चौपानकी थानाधिकारी नंद लाल जांगिड़ ने बताया कि 14जुन को तमिलनाडु के सलैम के रहने वाले दिलीप कुमार पुत्र मनी ने मामला दर्ज करवाया था कि दस दिन पहले उनके साथी सैयद मोहम्मद इमरान ने उन्हेंबताया कि फेस बुक पर वेस्ट कपड़ो की कटिंग का फोटो आया है। इस पर उन्होंने फेसबुक से मोबाईल नंबर उठाए और उस नंबर पर बात कीऔर 28रुपये प्रति किलो के हिसाब से रेट तय हुआ साथ ही 10 रूपयेप्रति किलो के हिसाब से भाडा़ अलग से तय किया गया। जिस पर दोनो के बीच सहमति बन गई।और तमिलनाडु केव्यापारी हवाई जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट उतरेऔर दिल्ली एयरपोर्ट उतरने के बाद उन्होंने फेस बुक वाले नंबर पर फोन करदिल्ली एयरपोर्ट पर होने कि सुचना दी तो करीब एक घंटे बाद उनको एयरपोर्ट पर लेने के लिए एक इको गाड़ी पहुंच गई। दोनो ही इको गाडी़ मे बैठे और गुड़गांव टो हुदा सिटी होते हुए भिवाड़ी की तरफ के लिए रवाना हुए। तभी रास्ते में बजे टोल टैक्स के पास गाडी़ को पुलिस ने रुकवाना चाहा तो ईको गाडी़ के ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर गाडी़ को निकाल लिया।और उबड़ खाबड़ व जंगलो के रास्तों से होते हुए भिवाडी़ की तरफ ले आया। इस बीच जब दिलीप ने उबड़ खाबड़ रास्तों के बारे मे ड्राइवर को टोका तो ड्राइवर ने उसे धमका दिया। और कहा कि यह शॉर्टकट रास्ता है।ड्राइवर के साथ गाडी़ मे पहले से ही एक साथी बैठा हुआ था। दोनो ही उन्हें अंजान रास्तों से अपने घर जाकर एक कमरे मे बंद कर दिया जहाँ वहाँ पर पहले से ही चार पाँच बदमाश बैठे हुए थे। सभी ने मिलकर उनको धमकाना शुरू कर दिया। और उनके मोबाईल फोन, पर्स सहित अन्य सामान छिन लिया।बाद मे उनसे पुछा कि तुम्हेंकितना किलो बेस्ट कपडो़ का मटेरियल चाहिए तो दिलीप ने बोला 15टन बेस्ट कपडो़ का मटेरियल लेने की बात कही।तोबदमाशो ने उन्हें 600000 देने के लिए कहा जब दिलीप ने मना किया तो बदमाशो ने जान से मारने की धमकी दीऔर डरा धमका कर उनके मोबाईल का पासवर्ड पूछ लिए। इसके बाद बदमाशो ने अलग अलग बैंक खातो से कई ट्रांजैक्शन करपाँच लाख पचास हजार रुपये निकाल लिए।जब खातो मे पैसे खत्म हो गएतो बदमाश कहने लगे अपने दोस्तों से कह कर और पैसे ट्रांसफर करवाओ। लेकिन दिलीप और उसके दोस्त ने मना कर दियाऔर बदमाशो से छोड़ने की गुहार लगाने लगे। कई घंटो तक गिड़गिडा़ने के बाद बदमाश दोनो को यह कह कर चले गए कि शाम को 7बजे गाडी़ आयेगी और उसमे बैठ कर चुपचाप बिना शोर मचाये चले जाना अगर किसी को कुछ बताया तो तुम दोनो को जान से मार दिया जायेगा। लेकिन 7बजे से पहले ही वहाँ पर पुलिस पहुँच गई।और उन दोनो को बदमाशो के चंगुल से छुडा़ कर थाने ले आई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गहनता से जाँच शुरू की और बदमाशो की पहचान कर ली। इस पर चौपानकी थाना पुलिस ने दो दिन बाद गुरूवार की देर शाम को क्षेत्र के बसैया की ढाणी ग्वालदा गांव के रहने वाले इरफान पुत्र शेर मोहम्मद व ग्वालदा गांव के रहने वाले साबिर पुत्र ईशा मोहम्मद को ग्वालदा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया और पुलिस पकडे़ गए दोनो आरोपियो से जाँच मे जुटी हुई है।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button