पत्रकार जयबीर सिंह कोटकासिम
कोटकासिम में दादी माँ आश्रम पर रागिनीकंपटीशन व देशी घी भंडारे का हुआ आयोजन
कोटकासिम दादी माँ आश्रम पर काफ़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और भीड़ को देखते हुये कोटकासिम थाना प्रसासन रहा मौजूद।
आज दादी मां आश्रम पर रागिनीकंपटीशन व देशी घी भंडारे का हुआ आयोजन समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया जिसमें विधायक दीपचंद खेरिया प्रधान विनोद कुमार सांगवान राजू राजपाल सरपंच कोटकासिम मौजूद रहे।
रागिनीकंपटीशन में गायक कलाकार नरदेव बेनीवाल दीपा चौधरी संध्या चौधरी तरुण बॉस मन्नू तंवर आदि कलाकार मौजूद रहे।
कोटकासिम में दादी माँ आश्रम पर रागिनीकंपटीशन व देशी घी भंडारे में आये सभी अतिथि गण ने प्रसाद लिया और रागिनीकंपटीशन का आनंद लुप्त उठाया।