मानव सेवा परमोधर्म -बिशन शर्मा
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी तथा जयपुर हार्ट एंड जनरल अस्पताल नारनौल के सौजन्य से अटेली तहसील के गांव रामपुरा (नावदी) में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।
कैंप संयोजक योगी प्रदीप निर्बान ने बताया की इस कैम्प में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मेडिकल शिविर में बीपी, शुगर, आंखों की जांच, ईसीजी जांच, एचबी तथा एचआईवी आदि जांच की गई। अटेली खंड रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर मास्टर बिशन शर्मा ने बताया डॉ एसएस यादव एक नेक दिल इंसान है जो मानव सेवा को अपना परम धर्म मानते हैं। वे अब तक सैकड़ों निशुल्क कैंप गांवों में आयोजित कर चुके हैं, इसी कड़ी में आज गांव रामपुरा में भी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कैंप में ममाज टीम रामपुरा से भाई राजकुमार, दीपक पंच, संतलाल पंच, त्रिलोचन शर्मा, अमित शर्मा आदि का सेवा सहयोग रहा। कैम्प का विधिवत उद्घाटन डॉ प्रवीण ने रिबन काटकर किया। बेबी चंचल शर्मा ने समस्त टीम का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन लाल, पंडित बुधराम पुजारी, पंडित छोटेलाल, महावीर वैध, रामानंद, आदि ग्रामीण मौजूद थे।