भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर भिवाड़ी में रविवार को एक रैली का आयोजन

अलवर के भिवाडी़ संवाददाता अरुण शर्मा
भिवाड़ी जिला बनाओ रैली
भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर भिवाड़ी में रविवार को एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बाबा मोहन राम जागृति मंडल, आई एम ए भिवाड़ी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट एवं भिवाड़ी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया और बाबा मोहनराम काली खोली मंदिर की परिक्रमा की और बाबा मोहनराम जी से भिवाड़ी को जिला बनाने की मनोकामना पूर्ण करने की अरदास की। IMA भिवाड़ी के डॉक्टर रूप सिंह जी ने भिवाड़ी के राजनीतिज्ञों से पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर एकजुट होकर भिवाड़ी को जिला बनाने के लिए प्रयास करने की मांग रखी डॉ राजेंद्र सिंह ने भिवाड़ी के सभी नागरिकों से भिवाड़ी को जिला बनाने के जन आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया डॉक्टर नीरज अग्रवाल जी ने बताया की भिवाड़ी जिला बनने के लिए सर्वथा उपयुक्त शहर है जिसमें विभिन्न जिला स्तर के कार्यालय पहले से ही मौजूद हैं, अतः सरकार को भिवाड़ी को जिला बनाने के लिए बहुत ही कम खर्च करना होगा। आई एम ए अध्यक्ष डॉ राजेश यादव जी ने कहा कि भिवाड़ी राजस्थान में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है फिर भी भिवाड़ी के नागरिकों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है श्री संजीव अग्रवाल जी ने कहा की बाबा मोहन राम सब की फरियाद सुनते हैं हमें उम्मीद है कि वो हमारी भिवाड़ी को जिला बनाने की मनोकामना को अवश्य पूर्ण करेंगे और इस कार्य में हमें उम्मीद है कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी भी हमारी उचित मांग को सुनेंगे और जल्द ही भिवाड़ी को जिला बनाने की हमारी मांग को पूर्ण करेंगे। भिवाड़ी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किसी भी सरकारी कार्यालय को भिवाड़ी से बाहर विस्थापित करने के प्रयासों का सामूहिक रूप से विरोध करने का संकल्प लिया।