LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने की मांग को लेकर बसपा द्वारा ताजपुर गांव में महापंचायत 

माल बरामद करने में पुलिस की विफलता पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

दस दिन के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद नहीं किया तो बसपा पीड़ित किसानों के साथ अटेली तहसील कार्यालय का होगा घेराव

 

 

नारनौल। किसानों के खेतों तथा ट्यूबवेलों से फव्वारा नोजल व कृषि उपकरणों की हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा ताजपुर गांव में महापंचायत आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता बसपा नेता प्रमुख समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने की। भारी पुलिस बल के साये में हुई इस महापंचायत में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया तथा चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस प्रशासन की असफलता पर रोष प्रकट किया।

 

महापंचायत में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पास किए गए पहले प्रस्ताव में चोरी की घटनाओं का सुराग लगाने, चोरों को गिरफ्तार करने तथा माल बरामद करने में पुलिस की विफलता पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। दूसरे प्रस्ताव में चेतावनी दी गई

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button