
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
वीआर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार महावीर इंग्लिश स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में समर कैंप चलाया जा रहा है वल्लभ गार्डन सूर्य पब्लिक स्कूल में भी समर कैंप का आयोजन किया गया इन दोनों स्कूलों के समर कैंप का समापन समारोह 11 जून को महिला मंडल स्कूल में किया जाएगा इस समापन समारोह में डॉ मंजू कच्छावा, डॉक्टर संतोष सुथार, ब्यूटीशियन मीनाक्षी दत्त ,सुनीता जुनेजा , दीपिका बोथरा, कत्थक एक्सपर्ट वीणा जोशी, गुरु मां मुस्कान जी, सुरभि अग्रवाल, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना,MTTV के ऑनर हेमंत जी,रघुनाथ डूडी, संयोगिता जी कोरियोग्राफर, अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे इस समर कैंप में अंकिता मैम कोमल मैम और गायत्री मैंम ने मेहंदी ब्यूटीपार्लर और डांस का कोर्स करवाया सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सीखा महावीर इंग्लिश स्कूल और सूर्य पब्लिक स्कूल के टीचर्स ने भी समर कैंप में बहुत अच्छा सहयोग दिया