LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

तावड़ नगर में ग्रामीणों ने खराब कार्यशैली का विरोध करते हुए विधायक संजय सिंह के सामने अपना दुखड़ा रोया

 

जिला मेवात तावडु़ ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा

 

तावडु़ नगर सहित क्षेत्र के ग्रामिणो ने विभिन्नविभागो के अधिकारियो की खराब कार्यशैली को लेकर सोहना तावडु़ विधायक संजय सिंह के सामने अपना दुखडा़ रोया। बताया कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे गली, नाले व नालियो का बुरा हाल है गलिया व नालिया गंदगी से भरी हुई है। नगर के लोगो नेनगरपालिका कार्यालय मे एन डी सी को लेकर मचाई जा रही लुट की शिकायते भी विधायक के समक्ष रखी।सरकारी कार्यालयों मे फैले भारी भ्रष्टाचार को ले कर क्षेत्र के लोगो ने विधायक को भी खरी खोटी सुनाई। आपको बता दे कि शुक्रवार को दोपहर सोहना तावडु़ विधायक संजय सिंह ने सभी अधिकारियो को नगर के मोर पंख विश्राम गृहपर बुला कर जनता दरवार लगाया था। जिसमे आम जन की समस्याओं को समयबद्व तरीके से समाधान करने की बात कही। विधायक ने कहा कि तीन दिन के अंदर नगर की सभी गली और नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्तहोनी चाहिए।वह कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते है। लापरवाही मिली तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही विधायक ने एन डी सी को लेकर मिली शिकायतों को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को शनिवार व रविवार को विशेष शिविर लगाकर समाधान के निर्देश दिए। वही अधिकारियो को चेताया कि एन डी सी को लेकर दोबारा शिकायत मिली तो रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।ईस पर नगर पालिका अभियंता मनीष सहरावत ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि शुक्रवार रात से ही मेन बाजार सहित सभी नालो की सफाई शुरु करा दी जाएगी।अगले तीन दिनो मे सभी नालो की सफाई कराने सहित गंदगी का भी उठान कर लिया जायेगा। वही एन डी सी को लेकर भी विशेष शिवीर लगाने की बात की।कुछ ग्रामीणो द्वारा बुढा़पा र्पेशन मिलने मे आ रही कठिनाईयों व अन्य समस्याओं को लेकर अपना दुखडा़ रोया। हांलाकि विधायक के ईस जनता दरवार मे स्थानीय नगरपालिका चेयर पर्सन मनिता गर्ग सहित उनके पक्ष के पार्षदों ने दुरी बनाए रखी। वही ईस अवसर पर उप मंडल अधिकारीसंजीव कुमार,तहसीलदार प्रदीप देशवाल, बिजली बोर्ड एसडीओ ब्रह्म प्रकाश, कृषि विभाग के उप मंडल अधिकारी अजीत सिंह सहित कई अधिकारी तथा पार्षदमौजुद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button