LIVE TVजयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
उप निरीक्षक देवेंद्र चावला के एसपी ऑफिस जयपुर स्थानांतरण होने पर विदाई देते निमेड़ा चौकी इंचार्ज धरमचंद

फागी न्यूज़: लोकेशन_ निमेड़ा
रिपोर्ट_ दिनेश कुमार शर्मा
*उप निरीक्षक देवेंद्र चावला के एसपी ऑफिस जयपुर स्थानांतरण होने पर विदाई देते निमेड़ा चौकी इंचार्ज धरमचंद*
फागी उपखंड क्षेत्र में फागी थाना ग्रामीण के देवेंद्र चावला(उपनिरीक्षक प्रोबेशनर)का थाना फागी से S.P. office ग्रामीण स्थानांतरण होने पर पुलिस चौकी निमेड़ा पर विदाई समारोह रखा गया। निमेड़ा चौकी इंचार्ज धर्मचंद ने उप निरीक्षक प्रोबेशनर देवेंद्र चावला को माला एवं साफा बंधवाकर मिठाई खिलाकर विदाई दी!
कार्यक्रम में पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मचंद हेड कॉन्स्टेबल मय स्टॉप ,राजेश अजमेरा उप-सरपंच निमेड़ा, ग्रामीण सायर सैनी, रामफूल सैनी,हनुमान यादव,मुकेश बैरवा,जीतराम सैनी व अन्य लोग मौजूद रहे।