भिवाडी मे एक बारफिर से लंपी बिमारी के लक्षण दिखाई दे रहे है
शहर मे बेसहारा घुम रही दर्जनोंगाये ईस बिमारी से ग्रसित नजर आ रही है
अलवर भिवाडी़ संवाददाता मुकेश शर्मा
अलवर/भिवाडी़
भिवाडी मे एक बारफिर से लंपी बिमारी के लक्षण दिखाई दे रहे है।शहर मे बेसहारा घुम रही दर्जनोंगाये ईस बिमारी से ग्रसित नजर आ रही है। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से लंपी बीमारी के शुरूआत मे ही वैक्सिंग लगाकर लंपीबीमारीको कंट्रोल किया गया था।लेकिन बीमारी के कंट्रोल होते ही वैक्सीनेशनका काम बंद कर दिया गया था।अब दोबारा से शहर मे घुम रही गायो मे लंपी बीमारी के लक्षण देखे जा रहे है। गायो के शरीर पर छोटी छोटी फुंसी नुमा लंपी बीमारी की गांठे दिखाई दे रही है।जिसको लेकर शुक्रवार को सौ गायो को वैक्सीन लगाई गई है।तोवही अब लगातार शहर मे घुम रही सभी गायो को वैक्सीन लगाने का काम किया जायेगा। सोमवार कोवेटरनरी डॉक्टर महेंद्र सिंह व दिनेश ने गायो को वैक्सीन लगाई।ईस दौरान उनके साथ कामधेनु सेना जिला प्रभारी गौ सेवक संदीप तँवर,नरेश गुलाटी सहित कई गौ सेवक मौजुद रहे।