LIVE TVअलवरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान

जादूगर शिव कुमार ने राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का किया भव्य स्वागत

संवाददाता जयबीर सिंह कोटिकासिम अलवर राजस्थान 

 

गुरुदेव भास्कर भारद्वाज आध्यात्मिक जगत के महान सितारे हैं-जादूगर शिव कुमार:-नारनौल में चल रहे विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार के हाई प्रोफाइल साउंड और रंगीन लाइटों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का जादूगर शिव कुमार ने माला पहनाकर शोल उढाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया! वही जादूगर शिव कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सनातन धर्म के प्रचार प्रवचन के साथ उनकी संस्था पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम की भूरी भूरी सराहना की! जादूगर शिव कुमार ने कहा गुरुदेव भास्कर भारद्वाज आज आध्यात्मिक जगत में उगते हुए सूर्य के समान है और किसी परिचय

के मोहताज नहीं है! उन्होंने कहा गुरुदेव भास्कर भारद्वाज जहां गरीबों के लिए मसीहा है वहां अपने प्रवचन के द्वारा सभी को दिव्य ज्ञान और भक्ति की और अक्सर कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इसका फायदा उठा रहे हैं! वही पवित्र मनन दीप के सदस्यों ने भी जादूगर शिव कुमार को स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति भेंट कर माला पहनाकर जादूगर शिव कुमार का भारत देश का गौरव बढ़ाने और नैतिक शिक्षा का संदेश देने के लिए सम्मान किया! इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा जादूगर शिव कुमार के जादू के शो नैतिक शिक्षा से भरे हुए हैं और उन्होंने कहा जादूगर शिव कुमार के जादू के शो तो विशेष है ही और आप जो समाज सेवा करते हैं वह भी तारीफ के काबिल है!इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, भजन गायक कालू राजा, ,भागीरथ भारद्वाज,मुकेश सैनी, विक्रम यादव, हीरालाल लखेरा, देव प्रकाश पत्रकार,अनिल गुप्ता, राजकुमार शहीद दर्शकों की खचाखच से भरी भीड़ उपस्थित रही!

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button