LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के सदस्य विपिन चौधरी ने बेटी के जन्मदिन में सामाजिक सेवा का संदेश दिया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के सम्मानित सदस्य भाई एडवोकेट विपिन चौधरी ने आज अपनी बिटिया जयश्री चौधरी का तीसरा जन्मदिन जरूरत मंद एवम झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो के साथ मनाया।
*विपिन चौधरी ने आज अपनी बेटी के जन्मदिन पर केले, बिस्कुट और फ्रूटी का प्रसाद बांट कर मनाया। नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के संस्थापक मनीष गोगिया ने बताया की विपिन चौधरी और उनका पूरा परिवार समय-समय पर अनेकों नेक कार्य करते रहते है। जब भी विपिन चौधरी को पता चलता हैं की किसी जरूरत मंद परिवार को किसी प्रकार की आवश्यकता है वो तुरंत प्रभाव से बिना किसी स्वार्थ के उनकी सहायता करने पहुंच जाते हैं।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button