LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़रेवाड़ीहरियाणा
अच्छे पुलिस अफसर की tarif करना कोई गलत नहीं है
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
अच्छे पुलिस अफसर की tarif करना कोई गलत नहीं है यह जनाब रेवाड़ी के अंदर विद्यासागर जी है किसी भी थाने के अंदर इनकी ड्यूटी रही इन्होंने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन अब इन जनाब को Rewari के एक थाने के अंदर भेज देना चाहिए अच्छा रहेगा थाना का तो नाम नहीं लिख पाऊंगा रेवाड़ी के अंदर एक थाना ऐसा है जिसके अंदर उस थाने के एरिया के अंदर पिछले 3 महीने मैं काफी चोरियां हो चुकी है कहीं 13 लाख की और कई पर 3 लाख की और कितनी ही चोरियां लाखों रुपए की है लेकिन आज तक उन चोरों का पता नहीं चला जिस दिन विद्यासागर जी उस थाने के अंदर आ गए 10 दिन के अंदर सारे चोर पकड़े जाएंगे और जिसका माल चोरी हुआ वह बरामद हो जाएगा रेवाड़ी के एसपी साहब ने भी पता लगाना चाहिए रेवाड़ी में कौन सा ऐसा थाना है जिसके एरिया में सबसे ज्यादा चोरी हुई