
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी. भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाला आरोपी राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। यूआईटी थानाधिकारी सुणीलाल ने बताया कि मुखवीर से सुचना मिली कि यूआईटी सैक्टर 09 में पानी की टंकी के पास एक दुकान पर राजेन्द्रसिंह राजपुत नामक व्यक्ति जिसने आसमानी कलर की टीशर्ट व ग्रे कलर का पजामा पहन रखा है जो अवैध शराब रखकर बेचान कर रहा है । जिस पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये हैड कानि0 गंगाविष्णु मय जाप्ता द्वारा सैक्टर 9 में पानी की टंकी के पास पहुँचें तो एक व्यक्ति बैठा कागज के कार्टुनों में अवैध शराब बेच रहा था । जिसको पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम राजेन्द्र सिंह राजपुत पुत्र मगंलसिंह जाति राजपुत उम्र 45 साल निवासी राजपुत मोहल्ला नारायणपुर पोस्ट नाथलवाडा थाना टहला जिला अलवर राज. का होना बताया । जिसके कब्जे से अवैध अगुंरी देशी सादा मदिरा के कुल 144 पव्वे मिले व 23 बोतल बीयर मिली जिसको मौके पर जब्त किया गया व आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में मुल्जिम