LIVE TVनर्मदापुरमब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति

विधयाक ठाकुर दास नागवंशी पर बीजेपी के ही पदाधिकारी ने लगाया द्वेष पूर्ण कार्रवाई करवाने का आरोप

 

बस्ती टाइम 24 न्यूज़ नर्मदापुरम जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल 

 

नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी तहसील के नगर परिषद बनखेड़ी के पार्षद पूर्व नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल महामंत्री युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला उपाध्याय भाजपा मंडल महामंत्री भाजपा मंडल अध्यक्ष भाजपा जिला जिला मंत्री और वर्तमान में भाजपा जिला कार समिति के सदस्य का दायित्व निभाने वाले संजय कुमार जैन उर्फ बंटी जैन ने पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुरदास नागवंशी और उनके सहयोगी नवनीत नागपाल उर्फ डब्ल्यू भैया के खिलाफ आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कूट रचित साक्ष्य बनाकर चामुंडा स्वा.सह.समिति बनखेड़ी शासकीय उचित मूल्य दुकान निलंबित करवाई गई है संजय कुमार जैन ने बताया कि मेरे द्वारा विगत 20 वर्षों से राशन दुकान चलाई जा रही है जोकि विधायक द्वारा खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध राशन देने का आरोप लगा ₹20 की राशि हितग्राही आमिर खान द्वारा ₹20 की राशि लेने का आरोप लगाया गया ।

दुकान संचालक संजय कुमार जैन ने बताया की उपभोक्ता आमिर द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह निरथक हैं क्योंकि आमिर खान राशन लेने नहीं आया राशन आमिर के पिता फरीद खान द्वारा 4/3/2022को लिया गया था। और और जनवरी माह में भी राशन फरीद खान द्वारा ही अंगूठा लगा कर निशुल्क ले जाया गया है । दूसरा उपभोक्ता रोहित यादव भी राशन दुकान से राशन नहीं ले गया रोहित के पिता भाईजी द्वारा ही अंगूठा लगा कर निशुल्क राशन 13/3/2023की बजाय 4/3/23 मे ही लाया गया है जिसकी ओन लाइन वितरण की छाया प्रति संलग्न हैं। फिर इन दोनों को 13/3/23में राशन कैसे मिल सकता हैं संजय कुमार जैन ने बताया कि जांच अधिकारी को जब मैने कहा की यह सब जांच राजनीति से प्रेरित है तो उन्होंने कहा कि आप बैठकर समझोता करने की सलाह दी इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल को उनके निज निवास पर उनके कार्यालय पर जाकर जानकारी दी संजय कुमार जैन द्वारा बताया गया कि अगर आगामी चुनाव में पार्टी अपना केडिडेट नही बदलेगी तो मे बीजेपी के खिलाफ काम करूगा संजय कुमार जैन ने बताया कि आज पिपरिया विधानसभा में मुझे दरकिनार किया जा रहा हैं में 1977से आज तक बीजेपी का कार्य पूर्ण ईमानदारी से कर रहा हूं दुकान का निरीक्षण अनुभाग अधिकारी राजस्व पिपरिया के निर्देश के परिपालन में किया गया निरीक्षण जब समय दुकान खुली पाई गई तथा विक्रेता श्री संजय जैन एवं उनके बेटे अतिसय उपस्थित मिले फोन पर आरोप है कि दुकान में संस्कृति तुम दुकान का पीला बोर्ड निगरानी समिति सदस्यों की सूची भाव सूची स्टाक पंजी नहीं पाई गई अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए पत्र में बताया गया कि यहां समय क्षेत्र राही विष्णु आमिर खान रोहित यादव के समक्ष जांच की गई । मौके पर उपस्थित हितग्राहियों के समक्ष खाद्यान्न का होता है सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी के पत्र अनुसार भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें गेहूं 27 बोरी 1350 किलो चावल 40 बोरी 2300किलो 825 किलो शक्कर 5 किलो दुकान पर पाया गया ईपीडीएस पोर्टल के अनुसार पाया गया स्टाक गेहूं 16 से 45 किलो चावल 27 75 किलो शक्कर 5 किलो नमक और जो 25 किलो पाया गया अंतर गेहूं 300 किलो कम चावल 400 किलो कम नमक बराबर शक्कर बराबर पाई गई अनुविभागीय दंडाधिकारी मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश की कंडिका 11 दो 18 एवं प्राधिकार पत्र की शर्त क्रमांक 34 59 15 29 का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है अनुविभागीय अधिकारी के आदेश अनुसार मैं उन पर कार्रवाई के आदेश दिए गए एवं संजय कुमार जैन की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित की गई

Heeralal Garhwal

Beauro Chief District Hoshangabad Madhya Pradesh

Heeralal Garhwal

Beauro Chief District Hoshangabad Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button