LIVE TVदेशराज्यशिक्षा

सरस्वती बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने अपना 49 वां वार्षिक एव पारितोषिक वितरण उत्सव ‘ उड़ान ‘ जिला सभागार में बड़ी धूमधाम से मनाया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

 

दिनाँक 26 मार्च को सरस्वती बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुल बाज़ार नारनौल ने अपना 49 वां वार्षिक एव पारितोषिक वितरण उत्सव ‘ उड़ान ‘ जिला सभागार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस उत्सव की थीम उड़ान फ्रीडम टू फ्लाई थी । जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन अरविंद यादव थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड थे । इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि , अध्यक्ष एवं स्कूल के संचालक मुकेश शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । ततश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गईं जिसमे आजादी के दीवाने कार्यक्रम में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव के बलिदान को देखकर दर्शक भावुक हो गए । ,इसी श्रंखला में अपने क्षेत्र के 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानायक एवं प्रसिद्ध योद्धा राव तुला राम के जीवन पर संगीतमय प्रस्तुति मन को छू गयी । इसके अतिरिक्त देश धर्म की रक्षार्थ अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले भारत के इतिहास पुरुषों पृथ्वीराजचौहान , महाराणा प्रताप , शिवाजी महाराज के साथ साथ आज़ादी के अमृतमहोत्सव की यात्रा के माध्यम से आजादी की उड़ान की प्रस्तुतियां ने कार्यक्रम को काफी यादगार बना दिया तथा दर्शकों की देशभक्ति की भावनाओं आंसुओ के माध्यम से देखी जा रही थी । नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य ओम सांई राम तथा जय हो जय हो पर दर्शक झूम उठे । विद्यालय प्राचार्या क्षमा पांडेय ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तत्पश्चात मुख्य अतिथि , अध्यक्ष एवं स्कूल मैनेजमेंट द्वारा कक्षा 12 वी के मेधा सूची के 40 विद्यार्थियों एवं मैट्रिक के मेधा सूची के 35 विद्यार्थियों के अतिरिक्त स्काउट स्टेट लेवल के 6 , रेडक्रॉस स्टेट लेवल के 6 तथा रेडक्रॉस एम्बुलेंस में राज्यपाल द्वारा प्रान्त स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थियों तथा जिला स्तर पर तीरंदाजी पर प्रथम द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

https://amzn.to/3LTBjnl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद यादव ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि सरस्वती बाल मंदिर पिछले 49 वर्षो से यानि 1974 से शिक्षा क्षेत्र में कीर्ति के नए आयाम रच रहा है । यहाँ शिक्षा के साथ साथ संस्कार और नैतिकता के मूल्यो को विद्यार्थियों में कूट कूट कर भरा जाता है । उन्होंने अपने संस्मरणों को सांझा करते हुए सरस्वती शिक्षा समिति के संस्थापक पण्डित कैलाश चंद शर्मा , शिक्षाविद कांतिलाल सैनी एव विक्रम यादव के द्वारा रोपित इस संस्थान के चिरकाल उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यकम अध्यक्ष पी के शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग की अपील की । इस अवसर पर विद्यालय संचालक मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम में आने पर अभिभावकों , अध्यापको , कार्यक्रम की रूपरेखा के कोरियोग्राफर दीपा श्री चक्रवर्ती ,किशोर , कल्चरल प्रोग्राम इंचार्ज मंजू शर्मा व प्राइमरी हैड सविता जैन तथा सभी आगन्तुकों आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक राकेश शर्मा एडवोकेट , विद्यालय प्रबंधक लोकेश शर्मा , बी इ ओ अशोक शर्मा , तथा रेवाड़ी से एडवोकेट कमल निम्बल आदि गण्यमान लोग भी उपस्थित थे ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button