
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट की 11:00 12 मार्च 2023 2 दिन की कार्यशाला पूरे भारत से सभी राज्य से और 200 देशों से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आए ग्लोबल यूनिटी नेशनल अवार्ड से बाबू सिंह राजपुरोहित रासीसर को सम्मानित किया गया सम्मानित करते हुए राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्नल हेम सिंह जी शेखावत 1971 युद्ध के विजेता मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल योद्धा नायक दीपचंद जी संभागीय आयुक्त नीरज के पवन 1971 के युद्ध विजेता कर्नल हेम सिंह जी शेखावत काशी से पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज गुरुजी हैदराबाद से पधारे हुए महाराज रूद्र गुप्त चार्य जी आप सभी का बहुत-बहुत आभार
आपका परम स्नेही
बाबू सिंह राजपुरोहित रासीसर संस्थापक बाबा रामदेव सेवा समिति भोजनशाला पाली राजस्थान