एक अवैध देशी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

संवादाता राजेंद्र कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी. भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी जाफर को गिरफ्तार किया गया। टपूकड़ा थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकङ अभियान के तहत पुलिस थाना टपूकड़ा टीम द्वारा अवैध हथियारो कि कार्यवाही के क्रम मे आसूचना संकलन करते समय गस्त के दौराने मुखबीर से सूचना मिली कि एक शख्स एक देशी कट्टा 315 बोर सहीत सदिग्ध परिस्थतियो मे मिरचुनी रोङ ठेका टपूकङा के पास है। जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर शख्स को पकङा व नाम पता पुछा तो अपना नाम जाफर पुत्र नूरमोहम्मद जाति मेव उम्र 26 साल निवासी भूराका हाल गुवारका काँलोनी बीङीओ ऑफिस के पास ताउडु थाना ताउडु जिला नूह हरि0 का होना बताया जिसकी तलाशी मे पेन्ट की आट मे एक देशी कट्टा 315 बोर अवैध प्रतिबन्धित हथियार मिला जिस पर अवैध देशी कट्टे को जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ आर्म एक्ट मे मामला दर्ज कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया।