न्यू कॉर्क कम्पनी के सामने से चौरी हुई कैन्टरा को चार घंटे में बरामद किया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी. भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने न्यू कॉर्क कम्पनी के सामने से चौरी हुई कैन्टरा को चार घंटे में बरामद किया गया। फूलबाग थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि परिवादी राजबीर द्वारा केन्टर गाडी न0 आरजे 40 जीए 4709 चोरी होने की सूचना देने पर अविलम्ब टीम सदस्यों को दो हिस्सों में बांटा जाकर एक टीम को घटनास्थल तथा दूसरी टीम को गाडी मे लगे जी.पी.एस. की लोकेशन के आधार पर नूंह (हरियाणा) की तरफ रवाना किया गया। आरोपियों द्वारा गाडी का जी.पी.एस. नूंह के पास उखाड़कर फेंक दिया गया तथा जी. पी. एस. डिवाईस को नष्ट कर दिया। पुलिस टीम सदस्यों को नूंह मे सीसीटीवी कैमरों तथा मुखबीर से प्राप्त आसूचना के आधार पर ग्राम ठेकडा की तरफ गाडी के जाने के सम्बंध मे जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम सदस्यों द्वारा मोटरसाईकिल से ग्राम ठेकडा मे पैदल व मोटरसाईकिलों को गाडी को तलाश किया लेकिन गांव में गाडी नही मिली । बदमाशों द्वारा गाडी को ठेकडा गांव के पास के जंगल मे छिपाने की संभावना पर टीम सदस्यों ने जंगल मे गाडी को तलाश किया, जहां टीम सदस्यों को गाडी आसानी से नही दिखने वाले स्थान पर छिपाकर खडी हुई मिली, जिसे वाहन मालिक राजबीर ने अपनी गाडी होना बताया। टीम सदस्यों ने आस पास क्षेत्र मे वाहन को चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश की परन्तु बदमाश संभवतः पुलिस टीम की सूचना पाकर फरार हो गयें । जिनकी तलाश जारी हैं।