LIVE TVदेशराज्य

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार व समाज उत्थान में अहम भूमिका निभा रहा है – यूपी उप मुख्यमंत्री

 

 

पत्रकारों व समाजसेवियों का राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा यूपी उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी के आवास पर शिष्टाचार भेट करते हुए संगठन के द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर वार्तालाप की साथ में संगठन की चौथी स्थापना दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों के सपथ ग्रहण कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय मुख्य अतिथि के रूप में प्रदान करने का प्रस्ताव रखा ।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के स्थापना दिवस व न्यूज सफल प्रकाशन हेतु मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं यूपी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी

 

उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी ने नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रस्ताव व सराहनीय कार्यक्रम पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपका संगठन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है साथ में संगठन से जुड़े पत्रकार, अधिवक्ता व समाजसेवियों को निशुल्क बीमा, प्रशिक्षण व स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ साथ आर्थिक, सामाजिक व मानवीय मदद कर समाज व देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जो काबिले तारीफ है इसके साथ ही नेशनल मीडिया प्रेस क्लब अपनी न्यूज का प्रकाशन भी कर रहा है मैं आपके संगठन को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूं और संगठन प्रगति का आशिर्वाद प्रदान कर रहा हूं।

आपकों बता दें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, कानपुर मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, कानपुर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, जिला कार्यकारिणी सदस्य केशव तिवारी, व इं. प्रवीण कुमार सिंह यूपी उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की और स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर अपना अमूल्य समय प्रदान करने का प्रस्ताव रखा जिसपर यूपी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के स्थापना दिवस व न्यूज प्रकाशन की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना कुछ समय प्रदान करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम मार्च में होली के बाद कराया जाना प्रस्तावित हुवा है जिसकी पूर्ण तैयारी हो चुकी है केवल समय निर्धारित होना शेष है जो बहुत जल्द निर्धारित कर दिया जायेगा।

आपको बता दें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पदाधिकारीयों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिवकुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव प्रकाश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, प्रदेश सचिव एडवोकेट महेंद्र सिंह, कानपुर मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, कानपुर जिला अध्यक्ष रूपन वर्मा, कानपुर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, जिला सचिव संतोष कुशवाहा व रेनू गुप्ता द्वारा कार्यक्रम को लेकर जो बैठक की गई थी उसमे उक्त सभी पदाधिकारियों ने प्रस्ताव रखा था कि कार्यक्रम में यदि मुख्य अतिथि के रूप में कोई शासन प्रशासन का उच्च अधिकारी अथवा मंत्री स्थापना दिवस में आकर सपथ ग्रहण समारोह में आकर अपना अमूल्य समय देता है तो निश्चित ही संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रेरणा मिलेंगी और संगठन को मजबूती मिलेंगी जिस पर राष्ट्रीय टीम ने सम्मान करते हुए पहल शुरू की और स्थापना दिवस के कार्यक्रम को आगे 14 फरवरी से बढ़ाते हुए मार्च में मुख्य अतिथि की समय को देखते हुए स्थानांतरित कर दिया जिसकी घोषणा होली मिलन कार्यक्रम के बाद की जायेगी जिसमे प्रदेश व जिले के सदस्य व पदाधिकारी शामिल होंगे और सम्मान पूर्वक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगे ।

माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभकामनाएं प्राप्त होते ही संगठन से जुड़े सदस्य व पदाधिकारियों का उत्साह व मनोबल बढ़ गया है और सभी कार्यक्रम की तैयारी में अपनी अपनी भूमिका निभाने की तैयारी में जुट गए हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button