
संवाददाता जयबीर सिंह की रिपोर्ट
*महकती दिशाएं /आसिफ अंसारी*
जिसका नेतृव दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आप लीगल सेल के संजीव नसियार के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट के अध्यक्ष चांद राम के अलावा वरिष्ट आधिवक्ता सदस्य दिनेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे उन्होंने कहा की इस प्रदर्शन में वकीलों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी वकीलों ने एक ही नारा लगाया संविधान को बचाना है तो उपराज्यपाल को भगाने की मांग की। उपराज्यपाल साहब ने संविधान के नियमो हरदम हमेशा उल्लघन किया। आप पार्टी की इतने पार्षद होने के बाद भी मेयर नही चुना। उपराज्यपाल ने एल्डरमैन पार्षदों को वोट डालने की पावर दी जहां सुप्रीम कोर्ट ने खुद कहा कि कही भी एल्डरमैन को वोट डालने की पावर नही है। चांद राम ने कहा की चुनी हुई सरकार को काम नही करने दिया जा रहा है जब जब संविधान को दुरुप्रयोग होगा तब तब वकील सड़को पर उतरेगा। जिसमे पूरी दिल्ली से बढ़-चढ़कर वकीलों ने संविधान को बचाने के लिए एलजी के खिलाफ इस धरने में भाग लिया। क्योंकि एलजी हरदम हमेशा बीजेपी के इशारे पर चुनी हुई सरकार की हर फाइलों को रोकने के अलावा संविधान के