*तेज रफ्तार बस सड़क किनारे पलटी, तीन की मौके पर ही मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल*

*अंकित कुमार की खास रिपोर्ट*
जनपद मे हो रही लगातर बस पलटने की घटनाओं से दहल गया है ।
धौरहरा से ढखेरवा आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
लखीमपुर खीरी जिले में तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसे थमने का नाम नही ले रहे है । ढखेरवा चौराहा तकिया तालाब के पास एक मिनी बस धौरहरा से लखीमपुर जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। सड़क किनारे खड़े बाइक सवार तीन लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l
इस भयावह हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की सहायता से रेस्क्यू कर घायल हुए करीब एक दर्जन लोगों को सीoएचoसी रमियाबेहड़ पर भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर किया गया।

इसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे करवाया गया। हादसे में बाइक सवार मरने वाले मुकेश s/o सुंदरलाल उम्र लगभग 26 वर्ष गांव नौरंगाबाद थाना धौराहरा खीरी , मोनू s/o कन्हैयालाल उम्र लगभग 15 वर्ष गांव नौरंगाबाद थाना धौरहरा खीरी , विशाल उर्फ वीरू विश्वकर्मा s/o प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ग्राम त्रिलोकपुर थाना मल्लीपुर जनपद श्रावस्ती के मूल निवासी थे l
Subscribe to my channel


