जनपद बरेली में हो रहे विकास कार्य के दौरान नगर क्षेत्र में लागू किये गये ट्रैफिक प्लान

सद्दाम अंसारी बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़
ट्रैफिक प्लान
जनपद बरेली में विकास कार्य होने के दौरान जिला अस्पताल तक एंबुलेंस व मरीज लाने वाले सभी प्रकार के गाड़ियों एवं जिला अस्पताल के समस्त डॉ व कर्मचारी है तो नेत्र विभाग के पास से खोलें जाने वाले गेट से ठोस अपिष्ठ ट्रांसफर स्टेशन आजमनगर से सराय खाम कबूतर चौक से बांसमंडी से साहू गोपीनाथ तिराहा से सिक्लापुर तक रोड का निर्धारित प्रस्तावित किया गया है
जिसके कारण साहू गोपीनाथ तिराहे से ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा एवं हाथ से चलने वाला रिक्शा तीन पहिया वाहन ठेला गाड़ी का डायवर्जन ( प्रतिबंध) कबूतर चौक की तरफ लागू किया गया है निम्न स्थानों से प्रतिबंध बहनों को नहीं जाने दिया जाएगा
1 साहू गोपीनाथ तिराहा
2 कबूतर चौक
3 कुमार टाकीज़ तिराहा
4 सिकलापुर चौराहा
उपरोक्त स्थानों पर निम्न स्थानों पर बैरियर लगाकर डायवर्जन की व्यवस्था की गई है ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा हाथ से चलने वाला रिक्शा ठेला गाड़ी तीन पहिया वाहन नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे जनपद में निम्न प्रकार से बैरियर लगाए गए हैं जो निम्नलिखित
1 साहू गोपीनाथ पर बैरियर
2 कबूतर चौक चौराहे पर बैरियर
3 कुमार टॉकीज चौराहे पर बैरियर
4 सिकलापुर चौराहे पर बेरियर
5 बताशा वाली गली पर बैरियर
उक्त स्थान पर बैरियर की व्यवस्था की गई है उक्त स्थान पर डायवर्जन बैरियरऊपर
ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा एवं हाथ रिक्शा एवं जुगाड़ ठेला गाड़ी पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है