ब्रेकिंग न्यूज़

सिविल सर्विसेज निःशुल्क कोचिंग के अभ्यर्थियों ने ली कानूनी जानकारी

छात्रों को कार्यालयों का सतत भ्रमण कराया जा रहा है

जिला संवाददाता :  करण सिंह ठाकुर

गुना। सिविल सर्विसेज की निःशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायलय का भ्रमण कर ली कानून की जानकारी। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव माननीय राकेश कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी कु. विभूति तिवारी ने अभ्यर्थियों को नि:शुल्क विधिक सहायता,लोक अदालत की विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व छात्रों को जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र व जिला रोजगार कार्यालय का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान प्रबंधक उद्योग श्री राजेंद्र गुप्‍ता एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीणा द्वारा विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं/ हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी तथा जिला स्‍तर पर संचालित कार्यालयों के पदसोपान व विभागीय जानकारी के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इस दौरान शिक्षक श्री रामलखन मीणा, श्री टीकासर बंसल, श्री बिष्णु योगी, श्री राजकुमार खडि़यार एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।
उल्लेखनीय है जिला प्रशासन कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए की पहल एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर एवं समन्वय श्री परिक्षित भारती के प्रयास से नि:शुल्क कोचिंग चलाई जा रही है।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button