जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
हरदोई पाली लोक शक्ति किसान यूनियन जिंदाबाद संगठन मे आज 9/ 11/2022 को ग्रामअकोढा मेंहदीपुर पाली थाना क्षेत्र से ब्लाक भरखनी तहसील सवाजपुर जिला हरदोई से 3 सदस्य जिला व ब्लॉक की अध्यक्षता ग्रहण की है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शिवराज सिंह भाटी जी के संगठन को बढ़ाने का संकल्प लिया है आपको बताते चलें
जिला हरदोई में सबसे बड़ा संगठन और सबसे मजबूत बनाने के लिए पालीथाना क्षेत्र के ग्राम अकोढा मे किसान यूनियन लोक सक्ति के जिला अध्यक्ष लल्ला भईया के द्वारा पद वितरीत किए गए जिसमे
मंजू देवी को जिला उपाध्यक्ष पद दिया गया
अजय कुमार गौतम को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया
छंगेलाल गौतम ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर
तीनो लोगो को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है
और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत ईमानदार और जो हमारे कार्यकर्ता जैसे हमारे जितने ब्लॉक और तहसील है उसमे छोटे से छोटे कार्यकर्ता उनका मान सम्मान करते मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मास्टर शिवराज सिंह भाटी जी है
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार