LIVE TVखेलशिक्षा

*वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इकाई वीरांगना गाइड कंपनी द्वारा पौधारोपण किया गया*

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार

हरदोई

समस्त गाइड्स ने गाइड प्रभारी व शिक्षिका अलका गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय में वृक्षारोपण किया, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। इस अवसर पर शिक्षक अनिल कुमार यादव ने पौधों के महत्व प्रकाश पर डालते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग है। क्योंकि इनसे जीवनदायी ऑक्सीजन, फल, फूल, औषधि आदि प्राप्त होते है। शिक्षिका अलका गुप्ता ने स्काउटिंग गाइडिंग के पांचवे नियम को समझाते हुए कहा पशु ,पक्षी की मित्र व प्रकृति प्रेमी होती है। इसलिए प्रत्येक स्काउट गाइड को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए व वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। गाइड्स द्वारा इससे पहले भी विद्यालय प्रांगण में क्यारियां बनाकर औषधीय पौधों को लगाया था। इस अवसर पर केशर,सुनहरी,अन्विता,समृद्धि, वैष्णवी, अनामिका,कोमल,निधि,ज्योति,आफरीन,रिंकी, अनुष्का आदि गाइड्स सहित शिक्षक सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार यादव,अरविंद वर्मा, गयाप्रसाद, गाइड कैप्टन अलका गुप्ता, ज़ीनत जहाँ, आकांक्षा सिंह आदि सभी का सहयोग रहा।

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button