LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

*राजस्थान गौरव कन्हैयालाल पटावरी का दिल्ली में भव्य सम्मान*

ब्यूरो चीफ

राम दयाल भाटी

बीकानेर

 

प्राइड ऑफ राजस्थान अलंकरण प्राप्त, भारत के करोड़पति उद्यमियों की सूची में 323 नम्बर पर शुमार श्री कन्हैयालाल पटावरी का कल रात्रि मे दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित तेरापंथ भवन में एक भव्य समारोह के दौरान नागरिक अभिनंदन किया गया। यह आयोजन मोमासर मित्र मण्डल, दिल्ली की ओर से किया गया। मोमासर उप सरपंच जुगराज संचेती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बस तथा अन्य छोटे वाहनों में सम्मान समारोह में पहुंचे। समारोह के प्रारंभ में मनोज नाहर एवं जयसिंह दूगड़ ने समवेत स्वरों में मंगलाचरण किया तथा पुखराज- सुखराज सेठिया परिवार की पौत्रियों ने भरत नाट्यम् की मनोहारी प्रस्तुति दी। लोकगायिका अभिलाषा बांठिया ने इस अवसर पर अपने गाए राजस्थानी लोकगीतों पर उपस्थित जनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

विनय की प्रतिमूर्ति, संवेदनशील साधक तथा उद्यमी कन्हैयालाल पटावरी को मित्र मण्डल की ओर से एक विस्तृत अभिनंदन पत्र भेंट किया गया, जिसका वाचन साहित्यकार- संपादक पुखराज सेठिया ने किया। मण्डल के पदाधिकारियों ने साफा, शाॅल ओढाकर यह सम्मान पत्र सामूहिक करतल ध्वनि के बीच भेंट किया।

इस अवसर पर पुखराज सेठिया ने कहा कि आपको तेरापंथ के तीनों आचार्यों का वरदहस्त इसलिए प्राप्त रहा, क्योंकि आपकी श्रद्धा और विनम्रता के उदाहरण प्रस्तुत किए जाते हैं।

अभिनंदन की श्रृंखला में मोमासर ग्राम पंचायत की ओर से उपसरपंच जुगराज संचेती के नेतृत्व में गांव से आए प्रमुख जनों ने अभिनंदन किया। उधर मोमासर पटावरी परिवार की ओर से वयोवृद्ध कन्हैयालाल पटावरी टोपीवालों ने शाॅल ओढाकर सम्मान किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मांगीलाल ने कहा कि कन्हैया लाल जी का समूचा जीवन भिन्न भिन्न दृष्टि कोण से प्रेरणीय कहा जा सकता है। वे केवल भारत के प्रसिद्ध सूचीबद्ध उद्यमी भर नहीं हैं। उनका जीवन सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कारिक प्रेरणाओं से ओतप्रोत है। वे सद्गृहस्थ हैं,

डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि पटावरी जी अपनी बात को सूत्रात्मक ढ़ंग से कहते भर नहीं हैं,बल्कि वे जिन मूल्यों को व्याख्यायित करते हैं। के सी जैन, उद्यमी रामलाल गोयल, पंकज पटावरी, तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, उपसरपंच जुगराज संचेती ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आभार ज्ञापित करते हुए सम्मानेय कन्हैयालाल पटावरी ने कहा कि मैं अपने सम्मान से अभिभूत हूं तथा सोचने के लिए विवश हो जाता हूं कि मैं उन मूल्यों का पालन कर पाता हूँ क्या, जो एक व्यक्ति की थाति बनते हैं। मेरा सिर यहां और झुक जाता है। मेरा निरंतर यह प्रयास रहेगा कि मैं जन सामान्य की अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतर सकूं।

कोई चार घंटे तक चलनेवाले इस समारोह का शानदार संचालन प्रदीप संचेती ने किया।। मांगीलाल सेठिया कनकमल कोठारी रामलाल गोयल टोडरमल लालानी के सी जैन सम्पतमल नाहटा सुखराज सेठिया सूरजमल सुराना निर्मल पटावरी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के साक्षी बने। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ से पधारे पत्रकार अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू पत्रकार का भाव विभोर होकर मोतियों की माला पहनाकर स्वयं श्री के एल जैन साहब ने स्वागत किया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button