LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

*गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार की मौत एक घायल*

 

हरदोई ब्यूरो अजय कुमार

*हरियावां/हरदोई*

हरदोई-पिहानी मुख्य मार्ग पर गन्ना लेकर स्थानीय मिल जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार की भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनंदन मिश्रा उर्फ राजन उम्र लगभग 26 वर्ष अपने साथी विशाल पाल पुत्र गुड्डू पाल निवासी कन्हयीपुरवा हरदोई के साथ बिलहरी से हरदोई जा रहे थे। तभी अचानक बाइक और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान अभिनंदन मिश्रा उर्फ राजन की मौत हो गई। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। अभिनंदन मिश्रा उर्फ राजन बिलहरी के आशीर्वाद मैरिज लान में रुककर जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में बनने वाली पानी की टंकी के लिए एक निजी एनजीओ में सर्वे का कोर्डिनेटर का कार्य करते थे। दोनों क्षेत्र में चिन्हित गांवों में सर्वे करके किसी आवश्यक कार्य से हरदोई जा रहे थे। तभी गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का शिकार हो गए। हर सीजन में लगातार हादसे होने के बाद दर्जनों जाने चली जाने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी ओवरलोड चलने वाले ट्रक और ट्रालों पर मेहरबान बने हुए है।

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button