LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

*खाद वितरण के दौरान हुआ विवाद, वितरण हुआ बंद*

*सचिव पर लगा आरोप,अपने घर से चहेते लोगों का आधार लाते है साथ,उनकी नही लगती लाइन*

 

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार

हरदोई- सुरसा विकास खंड के साधन सहकारी केंद्र पचकोहरा पर डीएपी खाद की एक एक बोरी के लिए मारामारी है।एक एक दो दो बोरियों के लिए किसानों को सुबह से शाम तक लाइन में लगना पडता है,फिर तमाम किसान खाद पाने से वंचित रह जाते हैं।वहीं शनिवार को किसानों ने सचिव पर खाद वितरण में धाधंली का आरोप लगाते हुए मारपीट की।जिसके चलते खाद वितरण रोंक दिया गया।शनिवार को केंद्र पर किसानों की भारी भीड होने के कारण,खाद वितरण के दौरान विवाद हो गया, जिस कारण सचिव ने वितरण कार्य रोंक दिया,जिससे तमाम किसानों को बैरंग वापस होना पडा ।इस समय आलू सरसो और गेंहू की बोवाई के लिए डीएपी और यूरिया खाद की महती आवश्यकता है लेकिन किसानों को उनके मांग के सापेक्ष खाद नही मिल पा रही है।साधन सहकारी समिति पचकोहरा के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों गांव आते हैं।लेकिन केंद्र पर खाद एक एक सप्ताह के अंतराल पर तीन तीन सौ बोरी ही वितरण हो पा रही है।जिस कारण किसानों को उनकी मांग के सापेक्ष खाद नही मिल पा रही है।गुरवार को केंद्र पर 300बोरी खाद उपलब्ध थी,सुबह खाद वितरण होना बताया गया,जिससे तडके से ही क्षेत्र के दर्जनों किसान लाइन में बैठ गए।और केन्द्र पर किसानों की भारी भीड इकट्ठा हो गई।दोपहर बाद खाद वितरण हुई और शाम तक एक एक दो दो बोरी खाद किसानों को वितरण हो रहा था इसी बीच विरतण के लेकर किसानों में मारपीट शुरू हो गई।जिससे मौके पर भगदड़ मच गई, और सचिव नागेंद्र यादव खाद वितरण रोंक कर घर चले गए।

 

केंद्र पर मृत पडा रहा गौवंश को नही हटवाया।

 

साधन सहकारी केंद्र पचकोहरा के बरामदे में एक गौवंश मृत अवस्था में पडा रहा,लेकिन सचिव से लेकर तमाम लोगों की मौजूदगी होने के बाद भी गौवश को नही हटवाया गया।

1-किसान अरून का ने आरोप लगाते हुए बताया की दस दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहा हूं।आधार कार्ड,जमा किया था।लेकिन पता नही कैसे आधार कार्ड बाहर फेंक दिया गया।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button