
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार
जल संरक्षण एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल संगठन ममाज टीम एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी की संयुक्त टीम द्वारा सीईटी सामान्य पात्रता परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सहायतार्थ जिले में विभिन्न स्थानों पर सेवाएँ दी गई और अनेक जरूरतमन्द बच्चों की आवागमन एवं गंतव्य तक पहुँचने में मदद की गई । जिला उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर की देखरेख एवं मार्गदर्शन में गठित इस टीम द्वारा बस स्टैंड नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना, नांगल चौधरी आदि क्षेत्रों पर अलग अलग स्वयंसेवकों की टीम बनाकर कार्य किया गया और बच्चों को संबन्धित बसों में बिठाकर रवाना करने तथा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा सेंटरों पर भिजवाने एवं रुकने हेतु होटल एवं धर्मशालाओं के नंबर उपलब्ध करवाए गए। ममाज टीम एवं रैडक्रॉस की वरिष्ठ सदस्या डॉ कृष्णा आर्या ने बताया की उनकी टीम ने उक्त परीक्षाओं के दौरान दोनों दिन सुबह 6 बजे से साँय 6 बजे तक रैडक्रास कार्यालय द्वारा निर्धारित स्थानों पर सेवाएँ दी और जरूरतमन्द परीक्षार्थियों की यथासंभव सहायता की। श्रीमती आर्या ने बताया की सेवा के दौरान उन्हें एक बस के परिचालक के अचानक बेहोश हो जाने की सूचना मिली जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होनें अपनी साथी आरती यादव, प्रवीण, गजानन्द व योगेश की मदद से उक्त पीड़ित व्यक्ति को नर्सिंग एवं फ़र्स्ट एड ट्रेनिंग के दौरान सीखे गए तजुर्बे के आधार पर कृत्रिम श्वांस दिया और प्राथमिक उपचार दिया जिसके प्रयासस्वरूप उक्त व्यक्ति होश में आ गया तदुपरान्त उक्त पीड़ित के परिजनों को सूचना देकर उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया। ममाज टीम वरिष्ठ सदस्या डॉ कृष्णा आर्या ने बताया की मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं रैडक्रास सोसायटी द्वारा स्वयंसेवकों को जो कैप एवं टीशर्ट दी जाती है वह एक ज़िम्मेदारी व सेवाभाव का एहसास कराती है और उसी वर्दी की बदौलत लोग हम पर पूर्ण विश्वास, उम्मीद व भरोसा करते हैं इसलिए सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण निष्ठा व ज़िम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का पालन किया और राहगीरों व परीक्षार्थियों की भरपूर मदद की जिससे उन्हें गहन आत्मसंतुष्टि मिली। इस सेवाकार्य में रैडक्रास सचिव श्यामसुंदर शर्मा, डॉ कृष्णा आर्या, पवन कुमार शर्मा, रमेश सैनी, राजेश झाडली, अमित यादव, आरती यादव, लोकेश कुमार, गजानन्द, योगेन्द्र, अजय सिंघल, नीरज सतनाली, अनूप रिवासा, प्रवीण यादव, संदीप कौशल, संजय खामपुरा, संयम शर्मा, मुकेश वालिया, निखिल वशिष्ठ, पवन कुमार, दीपक, हरीसिंह आदि साथियों का विशेष सहयोग रहा ।