
ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना हित चिंतक अभियान संपूर्ण जिले में पांचों प्रखंडों मेंआज से प्रारंभ किया गया है हिंदुत्व की रक्षा के लिए बहन बेटियों की रक्षा के लिए गौ माता की रक्षा के लिए समस्त हिंदू समाज से आग्रह करते हुए हित चिंतक अभियान चलाया जा रहे हैं जिसमें आज कई स्थानों पर स्टाल लगाकर हित चिंतक बनाए गए युवा माताएं बहने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 21000 हित चिंतक बनाने का लक्ष्यएवं अभियान के प्रारंभ में 1000 हित चिंतक संपूर्ण जिले में बनाए गएविभाग मंत्री सुरेश शर्मा जी की उपस्थिति में यह अभियान पर आरंभ किया गया
जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 नवंबर से अभियान प्रारंभ किया गया है और 20 नवंबर तक है अभियान चलेगा संपूर्ण भारत वर्ष में हिंदू समाज को एकत्रित करने के लिए डॉक्टर अकाउंटेंट bkil एवं खिलाड़ियों सहित प्रत्येक गांव तक हित चिंतक बनाए जाएंगे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला एवं नगर प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के संयोग से अभियान चलाया जा रहा है