*नर्मदापुरम जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता*
*पिछले 7 दिनों मे जिले को प्राप्त हुई यूरिया की 5 रैक कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की सतत मॉनिटरिंग में उर्वरकों का किया जा रहा है सुचारू रूप से वितरण*

बस्ती टाइम न्यूज़ 24
जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल
*नर्मदापुरम*। जिले में यूरिया, डी एपी एवं कॉन्प्लेक्स उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। पिछले 7 दिनों में ही जिले को यूरिया की 5 रैक प्राप्त हुई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की सतत मॉनिटरिंग में ना केवल शासन स्तर से निरंतर उर्वरकों की रैक जिले को प्राप्त हो रही है बल्कि उनका सुचारु रुप से वितरण भी किराया जा रहा है। उर्वरक विक्रय केंद्रों से यूरिया का व्यवस्थित ढंग से वितरण करने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी डबल लॉक गोदामों एवं अन्य केंद्रों पर राजस्व अधिकारियों सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इनकी निगरानी में ही किसानों को यूरिया प्रदान किया जा रहा है।जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में निजी विक्रेताओं के पास 220 मीट्रिक.टन डीएपी एवं 160 मे.टन यूरिया उपलब्ध हैं जिसे शासकीय कर्मचारियो की उपस्थिति में वितरण कराया जा रहा हैं। इसी प्रकार डबल लॉक गोदामों में 2176 मीट्रिक.टन यूरिया, 5087 मीट्रिक.टन डीएपी एवं 780 कॉम्प्लेक्स उपलब्ध हैं।