शहर कोतवाल की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओ ने एसपी दफ्तर के बाहर कोतवाल का पुतला फूंककर बर्खास्तगी की मांग की

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
हरदोई ।शनिवार को हरदोई में पुलिस की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी। अधिवक्ता हरदोई में न्यायिक कार्य से विरत रहे। अदालत में कोई भी न्यायिक काम नहीं हुआ। इसके बाद दोपहर में अधिवक्ताओं ने एसपी दफ्तर के बाहर शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की, साथ ही शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे की बर्खास्तगी की मांग की है।
शुक्रवार को एसपी दफ्तर के बाहर स्थित अवैध पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर टैक्सी स्टैंड संचालक हसीन और अधिवक्ता शशी कुमार सिंह के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद वकीलों ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि शहर कोतवाल ने सांठगांठ के चलते उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता भी की।
इसके बाद शनिवार की सुबह हुई बोर्ड की बैठक में अधिवक्ताओं ने स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया। दोपहर में भारी तादाद में अधिवक्ता एसपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वहां पर कोतवाल संजय कुमार पांडे का पुतला फूंका और उसकी बर्खास्तगी की मांग की है।
वरिष्ठ अधिवक्ता उदयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि अगर एसपी ने वक्त रहते कार्रवाई नहीं की तो अधिवक्ता गण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। अधिवक्ता कुलदीप यादव, सतीश शुक्ला, राजीव सिंह आदि ने शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है और शहर भर में अवैध टैक्सी संचालकों को संरक्षण दिए जाने की बात कही है।