
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा
रामगढ़ अलवर वार रविवार दिनांक 6 नवंबर 2022 को श्री श्री 108 श्री लाल दास जी महाराज चोमा रामगढ़ के धार्मिक स्थान पर भंडारा एवं एवं रात्रि जागरण का कार्य रखा गया। निर्मल सुरा हिंदू प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीयओड महासभा राजस्थान कमेटी का भव्य स्वागत किया गया।निर्मल सुरा नेबाबा लाल दास जी महाराज को ठोक देकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सूरा हिंदू को बाबा लाल दास जी महाराज की तस्वीर भेंटकर एवं दुपट्टा पहना कर, माला पहना कर सम्मान किया इस भंडारे कार्यक्रम के मुख्य आयोजन करता अध्यक्ष संजय कुडावला ,चंद्र बोस, फूल माजोका, फूल डायरेक्टर, मनोज गुप्ता रवि खंडेलवाल, संरक्षक में सरपंच चेतराम, बबली मजोका ,हरि सिंह सैनी, सुरेश चंद मजोका, लक्ष्मण पवार, परम लाल सैनी, सोहन लाल सैनी ,किरोड़ी लाल सैनी, एवं समस्त ग्राम वासियों ने भंडारे का आयोजन किया और रात्रि जागरण का कार्यक्रम 9:00 बजे प्रारंभ किया जाएगानिर्मल सुरा ने कहा कि यदि सनातन धर्म की हम रक्षा करेगे तो सनातन धर्म अपनी रक्षा करेगा। जिस प्रकार भगवान भक्त केबंधन में होता है। ठीक उसी तरह आप सनातन धर्म की रक्षा करो। धर्म आपकी रक्षा करेगा। सनातन धर्म हमारे देश के अतिरिक्त अब विदेशों में भी मंत्रोचार्ण कर अपने स्वास्थ्य और आस्था से मनोबल मजबूत कर रहे है। हम हिंदू राष्ट्रवादी है। ओर हिंदू राष्ट्र को सुरक्षित हाथो में होना चाहिए। यदि कोई इनको क्षति पहुंचाने की कोशिश करेगा उसका अंत निश्चीत है।प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सुरा हिंदू ने सभी कार्यकर्ताओं को दुपट्टा गले में पहना कर सम्मान किया।