LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नगर पंचायत अध्यक्ष के खास रिश्तेदार ने किया चौराहे पर पक्का अतिक्रमण

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया

*सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का*

 

बीनगंज के सबसे व्यस्थम् चौराहे पर अतिक्रमण

 

गुना। वर्तमान मे कई स्थानों पर देखने को मिल जाता है की गरीव व्यक्ति, आवासहीन व्यक्ति अपने परिवार को शरण देने एक छोटे से जमीन पर कब्जा कर कच्चा आवास या झोपड़ी डालकर अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजर करने लगता है तो उस व्यक्ति पर प्रशासन की जैसे जुदा हो जाती है जैसे शिकार पर गिद्ध की गई हो और उसे तुरंत आनन-फानन में बिना नोटिस दिए राजस्व अमला या नगरपालिका अमला तुरंत बेघर करने पर उतारू हो जाते हैं और जिस गरीब में कर्जा लेकर मात्र रहने की व्यवस्था की हो उसको तोड़कर उस गरीब पर पहाड़ तोड़ते हैं ।

 

किंतु ऐसे ही एक मामला सामने आया है लेकिन वह अतिक्रमण गरीब का नहीं बल्कि बीनागज चाचोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार का है जिसने बीनागन के सबसे के सबसे भीड़भाड़ वाले तोड़ी रोड चौराहे पर नगर पंचायत से मात्र 4*6 की गुमठी की परमिशन दूध डेयरी के लिए ली गई थी और ओके दुकान चद्दर से निर्मित करना था किंतु कहते हैं ना सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का।

4*6 के स्थान पर थोड़ी रोड चौराहे पर 10 बाय 12 की गुमठी का साइज कर उक्त दुकान के आगे पक्का निर्माण कर लिया है जिससे आये दिन जाम की स्तिथि बनती है जिसपर पूर्व मे नगर पंचायत के द्वारा नोटिस दिया गए जिस पर कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति हो जाती रही है

राजनीतिक दबाब मे आजतक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिसकी एक लिखित शिकायत वार्ड नंबर 15 के वर्तमान पार्षद राजेश खटीक ने तहसीलदार चाचौड़ा को जिसमें मांग की गई थी अतिक्रमण हटवाया जावे जिससे आयेदिन चौराहे पर जाम की स्थिति बनती है और एक्सीडेंट होने का भी खतरा बना रहता है

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button