LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

’एक जिला एक उत्‍पाद’’ के तहत मसाला इकाईयों एवं उद्यमियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं सफल उद्यमियों का किया गया सम्‍मान

स्‍वरोजगार योजनांतर्गत 3053 हितग्राहियों को 24.1 लाख रूपये के स्‍वीकृति पत्र किये गये वितरण

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया

‘’एक जिला एक उत्‍पाद’’ एवं ‘’रोजगार दिवस’’ का आयोजन

 

निजी क्षेत्र की विभिन्‍न कंपनियों द्वारा 158 को प्रदाय किये गये आफर लेटर

गुना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में पीथमपुर में रोजगार दिवस एवं “एक जिला-एक उत्पाद” कार्यक्रम को पीथमपुर जिला धार से संबोधित करते हुए रोजगार एवं स्‍वरोजगार प्राप्‍त हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।

इसी क्रम में गुना जिले में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत विश्राम गृह में किया गया। मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रंखला अंतर्गत रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ “एक जिला एक उत्पाद” को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गोपीलाल जाटव, भाजपा अध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अरविन्‍द धाकड़, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धरम सोनी, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत सदस्‍य श्री संतोष धाकड़, श्री नीरज निगम, श्री विकास जैन नखराली,कृषि समिति के अध्‍यक्ष श्री वीरेन्‍द्र सिंह सहित कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, उप संचालक कृषि श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय, महाप्रबंधक जिला व्‍यापार उद्योग केंद्र श्री एनएल श्रीवास्‍तव, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना, डीपीएम एसआरएलएम सोनू सुशीला यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाजपा अध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिकरवार द्वारा उपस्थित उद्यमी एवं युवाओं को संबोधित करते हुए क‍हा कि हमारी सरकार रोजगार मेलों के माध्‍यम से निजी क्षेत्र एवं स्‍वरोजगार के लिए रोजगार देने हेतु सतत प्रयास कर रही है। कृषि क्षेत्र में भी रोजगार की असीमित संभावना है।

इसी क्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अरविन्‍द धाकड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले का धनिया उत्‍पाद विश्‍वभर में प्रसिद्ध है। धनिया से जुड़े हुए व्‍यापारियों ने जिले के कई युवाओं को रोजगार प्रदाय किया है। युवाओं से अपील की गयी कि वह स्‍वरोजार के क्षेत्र में आगे आकर रोजगार प्राप्‍त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने कहा कि हमारी सरकार रोजगार एवं स्‍वरोजगार के लिए सभी वर्ग की चिंता कर रही है। इस अवसर पर उन्‍होंने उपस्थित उद्यमियों को उन्‍हें सम्‍मान पत्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जिला प्रशासन द्वारा रोजगार एवं रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय ने भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के माध्‍यम से जिले में कराये जा रहे रोजगार के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्‍वागत भाषण में प्रभारी उप संचालक उद्यानिकी श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय द्वारा बताया गया कि ‘’एक जिला एक उत्पाद’’ के तहत गुना जिले में धनिया का चयन किया गया है। गुना जिले में धनिया का वर्तमान रकवा लगभग 98000 हैक्टर है। जिसका कुल उत्पादन 118.560 मे.ट. है। गुना जिले में 05 कलर सोर्टेक्स मशीनें व्यापारियों के यहां लगाई गई हैं। जिनसे एक्सपोर्ट क्वालिटी का धनिया तैयार कर देश एवं विदेशो में एक्सपोर्ट किया जाता है। पी.एम.एफ.एम.ई योजनान्तर्गत योजना प्रारंभ से अभी तक 05 मसाला इकाई स्थापित की जाकर 68 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया है एवं 28 लाख रूपये का अनुदान हितग्राहियों को प्रदाय किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 80 खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। इसी क्रम में गुना जिले में सफल खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के संचालित करने वाले 12 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है।

वर्ष 2022-23 में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में पांच विभागों के कुल 17,706 हितग्राहियों को राशि रूपये 131 करोड़ 42 लाख का वितरण किया गया। इसी क्रम में आज माह अक्टूबर 2022 में पांच विभागों के कुल 3053 हितग्राहियों को राशि रूपये 24 करोड़ 01 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किये जा रहे हैं।

कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2022-23 में कुल 13 रोजगार मेलों के माध्यम से 993 युवाओं को आफर लेटर/चयन किया गया। इसी क्रम में आज 8 कंपनियों द्वारा 320 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया एवं 158 को आफर लेटर प्रदाय किये गये। आज रोजगार मेले के लिये 530 युवाओं ने ऑनलाईन पंजीयन कराया गया। गुना जिले के विभिन्‍न विभागों में शासकीय नियुक्तियों में माह अक्टूबर 2022 में रोजगार कार्यालय गुना में एक कर्मचारी तथा आदिम जाति विभाग में 4 कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र वितरण किये गये।

विभिन्‍न हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरण एवं ऋण स्‍वीकृति पत्र

आज रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्‍न हितग्राहियों को हितलाभ वितरण एवं ऋण स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। जिनमें मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत डेयरी उद्योग के लिए 4 लाख रूपये का ऋण श्री रविंद्र रजक, आटो पार्ट्स दुकान के लिए 3 लाख रूपये का ऋण श्री रामधन मीना, मेडिकल शॉप के लिए 4.75 लाख रूपये का ऋण श्री मोईन खान, कंगन स्‍टोर्स के लिए 2 लाख रूपये का ऋण श्री वैभव जैन तथा खाद बीज दुकान के लिए 9.20 लाख रूपये का ऋण श्री रोहित अग्रवाल को अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।

पीएमईजीपी योजनांतर्गत 2 लाख रूपये का ऋण श्री भारत सिंह जाटव, होटल ढाबा के लिए 2 लाख रूपये का ऋण श्री लालाराम लोधा, वाहन रिपेयरिंग के लिए 7 लाख रूपये का ऋण श्रीमति फरीदा बानो तथा 10 लाख रूपये का ऋण श्री सुनील शर्मा को प्रदान किये गये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत 4.75 लाख रूपये श्री राजकुमार कुशवाह, 2 लाख रूपये श्री डालचन्‍द्र भील, जिला रोजगार कार्यालय अंतर्गत श्री हर्षित माथुर को सहायक ग्रेड‍-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति, आदिम जाति कल्‍याण विभाग अंतर्गत श्री कमला सिट को अनुकंपा नियुक्ति तथा श्री अभिषेक अहिरवार को नियुक्ति के पत्र प्रदान किये गये। मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्‍व सहायता समूहों की बैंक द्वारा सीसीएल वितरण, मीरा स्‍व सहायता समूह ऊमरी तथा कान्‍हा जी स्‍व सहायता समूह ऊमरी को 1.50 लाख, मुख्‍यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता हेतु एक-एक लाख रूपये जानकी बाई एवं सुनीता बाई ऊमरी को प्रदान किये गये।

एक जिला एक उत्‍पाद दिवस पर सम्‍मान प्राप्‍त करने वाले उद्यमियों में डॉ. नवदीप सक्‍सेना, श्री राहुल रघुवंशी, श्रीमति चंदा बैरागी, श्री रघुराज साहू, श्री पुष्‍पेन्‍द्र मिश्रा, श्रीमति तुहीना भार्गव, श्री राजेश अग्रवाल तथा भगत सिंह स्‍वसहायता समूह के नाम शामिल हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button