गुना जिले में 02 और नाबालिगों से रेप, 4 दिन में तीसरा रेप का मामला दर्ज

ब्यूरो चीफ – विकास अन्नोटिया
गुना! गुना जिले में 4 दिन में तीन नाबालिगों के साथ रेप के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एक गैंगरेप व दो रेप के मामले शामिल है। ताजा मामला मक्सूदनगढ़ थाना क्षेत्र और बजरंगढ़ थाना क्षेत्र में घटित हुआ है।
मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम खेर खेड़ी में एक नाबालिग साढे 17 साल की बच्ची के साथ गांव के ही बालिग लड़के ने रात्रि में गांव के खेत पर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मधुसूदनगढ़ इलाके में सोमवार देर रात थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह घटना शाम की बताई जा रही है। आरोपी ने पहले फोन कर नाबालिग को बुलाया और उस पर दबाव बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला बजरंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुआ है। बजरंगढ़ थाना प्रभारी राम शर्मा ने बताया कि नाबालिग 15 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। इस मामले में धारा 376(2N) और धारा 368 बढ़ाकर मामला विवेचना में लिया गया है। इस मामले में पिता-पुत्र को आरोपी बनाया गया है, पुत्र पर 376 और पिता पर आरोपी को पनाह देने के आरोप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।