एक डम्फर ने मोटर साइकिल सहित चालक को कुचलने का मामला दर्ज हुआ

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी के टपूकड़ा थानांतर्गत एक डम्फर ने मोटर साइकिल सहित चालक को कुचलने का मामला दर्ज हुआ। टपूकड़ा थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि हरिओम पुत्र रामकिशन जाति अहीर निवासी कतोपूर थाना कोटकासिम जिला अलवर में मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार करीब प्रातः 8 बजे क़रीब मेरा ससुर सुरेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी खिदरपुर जो अपनी मोटरसाईकिल स्पैलेनडर आरजे 40 एसडी 7229 से बस स्टैन्ड टपूकड़ा आया था। उसके बाद खुशखेड़ा रोड़ की तरफ से एक डम्फर न0 एचआर38 एस 2178 के चालक ने डम्फर को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बस स्टैन्ड टपूकड़ा के बीच में सामने से आते हुए मोटरसाइकिल पर सवार मेरे ससुर सुरेंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मार दी व मोटरसाइकिल सहित ससुर को कुचल दिया व मोके पर चालक डम्पर लेकर फरार हो गया, जिससे मेरे ससुर के शरीर पर गम्भीर चोटे आने से मोके पर ही मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल व हेलमेट पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। यह सुचना मौके पर ही मौजूद मेरे ससुर के ही गाँव के दीपक कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र यादव निवासी विष्णु ने मोबाईल पर मुझे दी व मेरे ससुर के शव को टपूकड़ा सीएचसी पहुँचाया गया। दीपक होन्डा कम्पनी मे नौकरी करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टपूकड़ा सीएचसी में डॉक्टर द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सोप दिया व पूलिस डम्पर एवं चालक की तलाश कर रही है।
डम्पर की टक्कर से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व सड़क पर म्रत पड़ा हुआ व्यक्ति ( संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान )