
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
हरदोई – जिला हरदोई में जिला स्तरीय सत्संग कार्यक्रम मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट हरियाणा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चारों वेद 6 शास्त्र 18 पुराण 11 उपनिषद के आधार पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग की वीडियो रिकॉर्डिंग से सत्संग हुआ मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के जिला संयोजक शिवम दास बताते हैं कि संत रामपाल जी महाराज जी से लाखों अनुयाई दीक्षा प्राप्त कर रहे हैं सत्संग की आधी घड़ी तप के वर्ष हजार तो भी बराबर है नहीं कहे कबीर विचार जिला कोऑर्डिनेटर शिवम दास बताते हैं कि संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा प्राप्त करने के बाद भगत आत्माएं नशा दहेज कन्या भूर्ण हत्या आदि समस्त बुराइयां छोड़कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं आगे शिवम दास बताते हैं कि संत रामपाल जी महाराज जी से दीक्षा प्राप्त करने से समस्त प्रकार के रोग शास्त्र अनुसार साधना से समाप्त हो जाते हैं हर माह सैकड़ों की संख्या में अनुयाई नाम दीक्षा लेके भक्ति कर रहे है उपरोक्त कार्यक्रम में शिवम दास धीरज दास हरिओम दास सुशील दास व सोशल मीडिया जिला कोऑर्डिनेटर सुबोध दास व सुभाष दास कौशल दास सैकड़ों की संख्या में पूरे जिले के विभिन्न स्थानों से आए अनुयाई उपस्थित रहे ।
हरदोई संवाददाता अजय कुमार